हेयाशी वैम्पायर किंगडम की प्रिंसेस है जिसकी कॉन्ट्रैक्ट मैरेज एक वुल्फ़ प्रिंस से तय की गई थी,हेया को यह शादी किसी भी क़ीमत पर मंजूर नहीं था इसीलिए वह शादी के दिन ही अपने इस अनचाही शादी से भाग जाती है और ट्रांसपोर्ट होकर पहुँच जाती है पृथ्वी पर जहां उसकी मुलाकात होती है, रायजादा फ़ैशन एंड डिजाइनिंग इंडस्ट्री के सीईओ शव्यांश रायजादा से जो एक एरोगेंट और सेल्फ ऑब्सेस्ट आदमी है,तो कैसे रहेगी इनकी फर्स्ट एक्सीडेंटल मीटिंग?और क्या करेगा पर्थ जब उसे अपनी दुल्हन के ग़ायब होने के बारे में ख़बर मिलेगी?