यहां उनका भी दिल जोड़ दो


Shivraj Anand2023/02/05 08:50
Follow



जिनके दिल टूटे हैं चलते कदम थमे हैं,

वो जीना जानते हैं ।

ना जख्मों को सीना जानते हैं ।।

प्यारे तुम उन्हें भी अपना लो

मेरी बात मान विश्व बंधुत्व का भाव लेकर,

जन- जन से बैर भाव छोड दो ।

"यहा उनका भी दिल जोड़ दो"।।

हम सब के ओ प्यारे,

किस कदर हैं दूर किनारे


जीत की भी आस रखते हैं वे मन मारे ?

ये मन मैले नहीं निर्मल हैं,

सबल न सही निर्बल हैं,

समझते हैं हम जिन्हें नीचे हैं,

वे कदम दो कदम ही पीछे हैं,

जो हिला दे उन्हें ऐसी आंधी का रुख मोड़ दो ।

यहाँ उनका भी दिल जोड़ दो ।।

दिल बिना क्या यह महफ़िल है,

क्या जीने के सपने हैं,

बेगाना कोई नहीं सब अपने हैं.

ये सब मन के अनुभव हैं,

नहीं हूँ अभी वो, पहले मैं था जो,

सुना था मैंने मरना ही दुखद है,

पर देखा लालसाओं के साथ जीना,

महा दुखद है.

फिर क्या है सुख ?

क्या जीवन सार ?

सुख है सब के हितार्थ में,

जीवन - सार है अपनत्व में,

ऐसा अपनत्व जो एक दूजे का दिल जोड़ दे ।

कोई गुमनाम न हो नाम जोड़ दे ।।

वरना सब असार है चोला,

सब राम रोला भई सब राम रोला ।।

शिवराज आनंद

Share - यहां उनका भी दिल जोड़ दो

Follow Shivraj Anand to stay updated on their latest posts!

Follow

0 comments

Be the first to comment!

This post is waiting for your feedback.
Share your thoughts and join the conversation.