सोेमेश्वर महादेव मंदिर पालोदा
सोेमेश्वर महादेव मंदिर पालोदा गांव मे स्थित है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। गमेला नाम के सरोवर के किनारे स्थित इस मंदिर के पास एक ओर छोटा शिव मंदिर है वहीं गातरोडजी, शनिदेव महाराज, पांगरी माता व हनुमानजी के मंदिर भी स्थित हैं।