रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वितरण किया गया शिक्षा सामग्री


Daily News2023/08/02 10:17
Follow
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वितरण किया गया शिक्षा सामग्री

फतेहपुर समाचार एजेंसी





दिनाँक 1/8/23 को दोपहर 2 बजे रेडक्रास सोसाइटी ऑफ इंडिया फतेहपुर के तत्वावधान में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन व रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कारागार में रहने वाली महिला बंदियों के बच्चे जो शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें कापियां,लेखन सामग्री,पानी की बोतल,टिफिन बॉक्स,पेंसिल बॉक्स,कलर बुक व खाद्य सामग्री चिप्स,कुरकरे,बिस्कुट,चॉकलेट इत्यादि का वितरण जेल अधीक्षक अकरम खान की उपस्थिति में प्रदान किया गया।इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह व आजीवन सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Share - रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वितरण किया गया शिक्षा सामग्री

Follow Daily News to stay updated on their latest posts!

Follow

0 comments

Be the first to comment!

This post is waiting for your feedback.
Share your thoughts and join the conversation.