साइंस बायो लेने के फायदे - जीव विज्ञान के फायदे -
शिक्षा ग्रहण करना मानव का मौलिक अधिकार है शिक्षा से ही उसमें बौद्धिक विचार का समावेश होता है चाहे वह साइंस हो आटर्स या फिर कॉमर्स हो।
हम बात करते हैं साइंस के विषय के बारे में जिसमें बायोलॉजी जिसे जीव विज्ञान कहते हैं इस विषय को लेकर पढ़ने से छात्र डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनते हैं मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बायो लेना सबसे अच्छा माना जाता है ।
जिन छात्र को साइंस में रुचि है या वह अपने कैरियर डॉक्टरी लाइन में बनाना चाहते हैं वह बायोलॉजी लेकर 10th के बाद शुरुआत करते हैं यह एक ऐसा विषय है जिसमें डॉक्टर बनने के साथ-साथ फार्मासिस्ट और मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के बहुत सारे अवसर हैं। समय परिस्थिति बदलने के दौरान विषयों का चयन छात्र के कैरियर के लिए बहुत बड़ा महत्वपूर्ण हो जाते हैं जैसे ।कोरोनावायरस के आने से मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में बहुत ही ज्यादा स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत पड़ी। इस दौरान जो छात्र साइंस लेकर पढ़ाई की थी जिसमें बायो सब्जेक्ट की चयन था उन स्टूडेंट को करोना प्रियड में बहुत सारे अवसर मिले जो उनकी कैरियर को और भी ऊंचाई पर ले जाने का अवसर था।
बायो सब्जेक्ट के बारे में।
साइंस स्ट्रीम के विषय में जीव विज्ञान को बायोलॉजी कहते हैं इस सब्जेक्ट का चयन छात्र 10th के बाद मेडिकल लाइन में कैरियर बनाने के लिए चयन करते हैं मेडिकल विभाग में अलग-अलग फील्ड खुले हुए हैं जिसमें जो स्टूडेंट बायोसाइंस लेकर पढ़ाई करते हैं उन्हें अपनी कैरियर बनाने का बहुत सारा क्षेत्र है। इस विषय की पढ़ाई में मनुष्य ,पेड़ पौधे और जीव जंतु के बारे में आंतरिक परीक्षण की पढ़ाई की जाती है। मुख्य रूप से बायो साइंस की पढ़ाई मनुष्य में हुए रोगों के निवारण करने के लिए की जाती है इसके अलावा पेड़ पौधों और जीव जंतु के विभिन्न अंगों के बारे में जानकारी दी जाती है ।
इस विषय में 2 ब्रांच होते हैं बॉटनी और जूलॉजी बॉटनी में पेड़ पौधे की जानकारी दी जाती है और जूलॉजी में जीव जंतु के बारे में पढ़ाई किया जाता है।
साइंस के बारे में।
छात्र अपने कैरियर की शुरुआत अपनी रूचि के आधार पर करते हैं । जिनकी रूचि साइंस विषय की पढ़ाई करने में र होती है वह 10th के बाद ही इसका चयन कर लेते हैं साइंस सब्जेक्ट की पढ़ाई के लिए बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स भी हैं। साइंस की पढ़ाई में मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र आते हैं साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई करने में बहुत सारे मनपसंद नौकरी के अवसर और अपने कैरियर बनाने के बहुत सारे रास्ते खुले रहते हैं। इतना ही नहीं जिन छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी हासिल करने हो वे साइंस विषय की चयन के द्वारा ही कर सकते हैं। अधिक जानकारों के लिए इस लिंक पर क्लिस करे -
साइंस बायो लेने के फायदे