🙏 स्वयं से परिचय 🙏


Durgesh Kumar prajapati2023/04/03 11:10
Follow

कहते हैं कि प्रकृति के इस बिरल रूप में मनुष्य प्रमुख विधा है इस जीवन मंच में सबसे सुंदर पत्र मनुष्य अपने जीवन को विभिन्न रंगों से सुशोभित करता है इसी रूप में समस्त मौलिक या कहें कि वैदिक गुणों के अधीन मनुष्य अपने जीवन का परिचायक है और अंत में मानवता की एक विषम परिस्थिति को संपूर्ण रूप में संचय करते हुए मानवता को सर्वोपरि रखता है

🙏 स्वयं से परिचय 🙏

स्वयं श्रेष्ठ के रूप में, मानवता का परिचय हूं । हूं स्वयं अद्भुत जिस रूप में, वो कर्तव्यों का संचय हूं। जिन् रूपों में निर्मित खुद में, उन व्यवहारों से तनमय हूं। हूं स्वयं जीवन के पलों में, वह जिज्ञासु अभिनय हूं। अगर बात करूं जीवन की, ज्ञान विधा का परिचायक हूं। गुरु की बातों का जीवन में, अमल रूप में साधक हूं। जिन पलों में मधुर रूप की, सम उत्पल के जातक हूं। वह लिखता हूं अदम रूप की, मृदु बाणी में भांतक हूं ।

Share - 🙏 स्वयं से परिचय 🙏

Follow Durgesh Kumar prajapati to stay updated on their latest posts!

0 comments

Be the first to comment!

This post is waiting for your feedback.
Share your thoughts and join the conversation.