CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षाओं के बीच केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है.
ADVERTISEMENT
करियर Written by पूनम मिश्राUpdated : February 21, 2023 5:14 PM IST
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के संबंध में नई गाइडलाइन
नई दिल्ली:
CBSE Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से चल रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं के बीच सीबीएसई ने स्कूल और एग्जाम सेंटर को परीक्षाएं कराने के लिए नई दिशा-निर्देश (CBSE issued new guidelines) जारी किए हैं. बोर्ड ने उन सभी स्कूलों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं जो अभी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (class 10th and 12th board exams) आयोजित कर रही हैं. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं (answer sheets) को प्लास्टिक की थैलियों से तभी पैक किया जाए जब परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को डाक सेवाओं के माध्यम से भेजी जाएं. अगर इन उत्तर पुस्तिकाओं को व्यक्तिगत रूप से या सिटी कॉर्डिनेटर के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) में भेजा जाता है तो प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं किया जाएगा.CBSE की नई गाइडलाइन यहां देखें
MPPEB Result 2022: esb.mp.gov.in पर जारी हुआ एमपीपीईबी ग्रुप 3 का रीवाइज्ड रिजल्ट
Whatsapp संदेश नहीं
इसके साथ ही बोर्ड ने दोहराया है कि कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के दौरान कोई व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजा जाना चाहिए. चाहे वह संदेश सीबीएसई के साथ हो या बोर्ड परीक्षा के संचालन से संबंधित किसी अन्य अधिकारी के साथ.
प्रश्न पत्र पर टिप्पणी ऑनलाइन भेजें
इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रश्न पत्रों के बारे में सभी टिप्पणियों इस लिंक parikshasangam.cbse.gov.in/frmSchConduct?REF=Exam%20Activities के माध्यम से ऑनलाइन भेजी जाएं.
SPONSORED BY VUUKLE
IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में बंपर भर्ती, 600 पदों के लिए डिग्री वाले करें आवेदन
38 लाख छात्र दे रहे परीक्षा
ADVERTISEMENT
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगी. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लगभग 38 लाख छात्रों ने भाग लिया है. कक्षा 12वीं के लिए 16.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कक्षा 10वीं के लिए 21.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
Featured Video Of The Day
देश विदेश : पंजाब में अलगाववादी नेता लवप्रीत सिंह जेल से रिहा, जानिए क्या था पूरा मामला
पढ़ें बॉलीवुड, राजनीति, देश और दुनिया की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)
NEET-PG के लिए 2.09 लाख पंजीकृत, परीक्षा स्थगित हुई तो कोई वैकल्पिक तिथि उपलब्ध नहीं: सुप्रीम कोर्ट में एनबीई
Honda Cars Discount: आज ही घर लाएं होंडा कार, इन मॉडल्स पर मिल रहा लाखों रुपये का डिस्काउंट
बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाती हैं रसोई की ये 3 चीजें, मिल जाएगा White Hair से छुटकारा
बहुत ही कम ही लोग इस फल के बारे में बता पाएंगे, अगर आपको पता है तो इसका नाम बताइए
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | कोरोनावायरस के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें |
Quick links
This website follows the DNPA Code of Ethics | © Copyright NDTV Convergence Limited 2023. All rights reserved.