बन गया है बजट हमारे आगामी भविष्य का,
उम्मीद है कि इसे अमल में भी लाया जाएगा !!
देकर हरी झण्डी हमारी आगामी योजनाओं को,
चुनाव की आड़ में कही फिर से कोई दाव खेला जाएगा !!
आर्थिक स्थिरता का मानवीकरण करने वाले देश का उल्लेख,
क्या गरीब किसानों का फिर से घाव हो जाएगा !!
या फिर सीधे तौर पर देशहित में काम करेगा,
या यूंही बस बजट का खेल खेला जाएगा!!