तेरे बगैर रह नहीं पायेंगे...
मर भी नहीं सकते
जी भी नहीं पायेंगे...
तुमने तो भूला दिया
मगर हम कभी भुला नहीं पायेंगे...
तुम्हारे साथ बिताया हर पल जब याद आता है
जुबां पर मेरी तेरा ही नाम आता है
तुम्हारी एक झलक पाकर दिल मचल जाता है
तेरा मुस्कुराना इस गरीब को बहुत भाता है
तुम्हारी हर अदा पर मैं मरता हूं
मैं तुमसे हद से ज्यादा प्यार करता हूं
क्या हुई खता जो ऐसी दी सजा
क्या इसी में है तुम्हारी रजा
मिल कर साथ जीने में ही है मजा
खैर...
तुम्हारी तस्वीर को दिल से मिटा नहीं पायेंगे
सच कहता हूं जाना तेरे बगैर रह नहीं पायेंगे