
कोरोना का कहर
ऐ कोरोना सुन ले तू, मै तेरी ही कथा सुनाऊ,
तेरे ही कामो कि मै चर्चा करवाऊ।
ऐ कोरोना तूने ऐसा काम क्यो किया,
लॉकडाउन कि जंजीरो मे हमे है तूने बाँध दिया।
तूने हमे घर मे बैठाया,
मास्क भी पहनाया,
और बार - बार साबुन से हाथ भी धुलवाया।
आखिर तूने हमपे ईतना बड़ा कहर है क्यो धाया?
तेरे अकेले से काम न बन पाया,
तो तू अपने variants मित्रो को भी ले आया।
ऐ कोरोना तूने ऐसा काम क्यो किया?
मै फिर पूछू, तूने हमपे ईतना बड़ा कहर है क्यो धाया?
0 comments
Be the first to comment!
This post is waiting for your feedback.
Share your thoughts and join the conversation.