हाँ मुझको एक ऐसे जीवन साथी की जरूरत है।
हाँ मुझको एक ऐसे जीवन साथी की जरूरत है।
जो मुझे कभी टूटने ना दे।जिंदगी से मुझे कभी रूठने ना दे।
चाहे दुनिया छोड़ दें साथ मेरा।वो अपना हाथ छूटने ना दे।
हाँ मुझको एक ऐसे जीवन साथी की जरूरत है।
जो कहे मुझसे कभी मत घबराना।
और कहे मुझसे हार मत जाना।चाहे दर्द मिले तुमको हजारों।
आंखों में आँसू कभी लाना मत लाना।
जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले।
वो मेरे दिल का दर्द बिन कहे ही पहचान ले।हो जाऊं गुमनाम मैं इस दुनिया में, अगर
तो तुम प्यार से मेरा नाम लेना।
हाँ मुझको एक ऐसे जीवन साथी की जरूरत है।