सड़क पर चलना मुश्किल है
#सड़क
आधा सड़क सरकार का
आधा सड़क ठेकेदार का
उससे जो बचा जमीनदार का
उससे भी जो बचा गरीब परिवार का।।
क्या करें लोग कैसे चलाएं गाड़ी
सड़क पर नि:ह टेंशन मान कर
माल भैंस गरू रेहड़ी सब लगा देते हैं
ऐसे जैसे बाप का है सिना तान कर।।
उसके बाद खुद बैठ जाते हैं
बिच सड़क पर थेथर इंसान बन कर
हौरन बजाते रहीए सुनते रहेगा सब
रजिस्ट्री किया हुआ है जैसे मान कर।।
बेचारा यात्री चलेगा चलाए वाहन कैसे
अपना और दूसरों का नुकसान कर
इसीलिए 10 मिनट के जगह
10 घंटा लगाता खुद का नुकसान कर।।
सड़क पर चलना मुश्किल है
चलेगा तो जीवन दान कर
नहीं तो ठोकर लगा मर गया तो मार देगा
बिना गलती सही देखे हैवान बन कर।।
© Sandeep Kumar