
Good day 😊
A "happy life" can be defined as one that is characterized by a sense of well-being, contentment, and fulfillment. Some key elements that may contribute to a happy life include maintaining a positive outlook, practicing gratitude, being mindful of the present moment, engaging in personal growth and self-improvement, building and maintaining strong relationships, and taking care of one's physical and emotional well-being through self-care. It is important to note that what brings happiness to one person may not necessarily bring happiness to another person, and that happiness can change and evolve over time.
नमस्कार 🙏
मैं हूं आपका अपना दोस्त आपका शुभचिंतक
कैसे हैं आप ?
अच्छा दुःखी है पर क्यों ?
कोई बात नहीं अब दुःखी होने का कोई जरूरत नहीं है आज मैं आपको जीवन की कुछ ऐसी चीजें बताने वाला हूं कि यह पढ़ कर आपके जीवन से दुःख दूर दूर हो जाएगा।
आजकल सबके जीवन में उतार चढाव आते है दुःख सुख आते है लाभ हानि आते हैं, पर हमें यह सब सोच कर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर चिंता करने से या उस बारे में सोचने से दुःख दूर हो जाए तो इस संसार में कोई दुःखी रहे ही न ।
सबसे अच्छा इंसान वो होता है जो अपने जीवन के साथ साथ जिंदगी की सीख सीखता रहता है और मेरे हिसाब से उस व्यक्ति को किसी भी मोटिवेशन की कोई जरूरत नहीं रहती क्योंकि जिंदगी एक ऐसा अध्यापक है जिसकी पढ़ाया हुआ पाठ सारी जिंदगी आपके काम आता है ।
@
Happylifetheme1.blogspot.com
खुश रहना हर कोई चाहता है लेकिन अक्सर हम परेशान रहते हैं। चिंता और तनाव हर किसी की जिंदगी में आते है, जरूरी यह होता है कि हम उनसे कैसे निपटते हैं। आइए आज आपको खुश रहने के कुछ सरल टिप्स बताते हैं।
मेरे अपने जीवन के कुछ सिद्धांत है जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहूंगा ....
1.आपके पास जो है हमेशा उसी में खुश रहिए
स्माइल- सबसे अधिक जरूरी है आपका मुस्कुराना। परिस्थिति चाहे जैसी हो आपके चेहरे पर एक मुस्कान सजी रहेगी तो हर मुश्किल आसान लगने लगेगी।
Be happy 😸😊
2.दूसरे का सुख देखकर कभी दुःखी न हो ।
ध्यान बांटें- जो बात आपको ज्यादा परेशान कर रही है उससे अपना ध्यान हटा कर उन बातों की तरफ कीजिए जो आपको अच्छी लगती है।
अक्सर हम दूसरों से बहुत अधिक उम्मीद रखने लगते हैं और जब वे हमारी उन उम्मीदों के विपरीत व्यवहार करते हैं तो हमें दुख पहुंचता है। अत: अपेक्षाओं को कम करें। जो अच्छा लगे व ह सोचें ।
3.जब भी मौका मिले खुश रहो।
रिलैक्स्ड रहें- दिन भर में पचासों ऐसे कारण सामने आते है जिनसे खीज होती है, स्वस्थ रहने के लिए बेहतर है कि यह खीज आपके साथ क्षण भर ही रहे। तुरंत हर चीज पर नियंत्रण पाने की कोशिश करें ।
सकारात्मक लोगों के साथ रहें- आप के आस-पास के लोग सकारात्मक सोच वाले हों यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
नकारात्मक सोच वाले लोग अगर आसपास हो भी तो कोशिश करें कि उनकी सोच का आप पर असर ना पड़े।
4.अपना काम पूरी ईमानदारी से करो इससे आपको आत्मसंतुष्टि मिलेगी।
दयालुता- इसकी शुरुआत भी आप अपने आप से करें। खुद के प्रति दयालु रहें आपकी सोच पॉजिटिव हो जाएगी। फिर हर किसी के प्रति उदार भाव रखें आपको भी अच्छा लगेगा।
5.हमेशा जिंदगी से सीखते रहिए।
अपने आप को खुश रखें
अपनी पसंद को जानने से बेहतर है की हम अपने आप को जाने ! अगर कोई इन्सान खुद ही खुश नहीं है तो वो दुसरो को कैसे खुश रख सकता है अपने आप को खुश रखने के लिये अपने आप पे समय बिताये और अपने आप को समझे ,तभी हम एक खुशहाल जिंदगी जी सकते है !
आशा करता हूं आपको सुझाव अच्छा लगा होगा
खुश रहिए
नमस्कार🙏
अन्ना जी
0 件のコメント
この投稿にコメントしよう!
この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。