आ अब लौट चले...(फोटो: विनोद त्रिवेदी
पालोदा। राजस्थान प्रदेश के रेतिले इलाकों में गर्मी के दिनों में पानी व चारे की कमी के चलते अपना व अपने भेड बकरीयों ऊंटों का गुजारा नही हो पाता। जिसके कारण वहां के गायरी, रेबारी जाति के लोग राज्य के अन्य इुलाकों में कुछ माह आकर रहते हैं और बारिश का मौसम होने से पहले स्वदेश लौट जाते हैं। घर लौटते समय लिया गया फोटो।