
IND vs NZ ODI Live Streaming: श्रीलंका के बाद भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, जानें कब-कहां देख
सार
India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st odi Live Streaming, Telecast: भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से कभी वनडे सीरीज नहीं हारी। दोनों के बीच 1988 से अब तक छह सीरीज भारतीय जमीन पर हुई। टीम इंडिया हर बार जीत हासिल करने में सफल रही है।
विस्तार
भारतीय टीम श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बुधवार (18 जनवरी) को सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस साल लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतने पर होगी। भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से कभी वनडे सीरीज नहीं हारी। दोनों के बीच 1988 से अब तक छह सीरीज भारतीय जमीन पर हुई। टीम इंडिया हर बार जीत हासिल करने में सफल रही है।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत पिछली दो वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीत पाया। कीवी टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 2020 और 2022 में दो वनडे सीरीज में हराया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 16 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इस दौरान भारत आठ और न्यूजीलैंड छह जीता है। दो सीरीज ड्रॉ रही हैं।
0 件のコメント
この投稿にコメントしよう!
この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。