डिंपल यादव ने सपथ ग्रहण के बाद सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया और देखो क्या कहां
सामाजवादी पार्टी के उप चुनाव जीतने के बाद आज डिंपल यादव ने सपथ ग्रहद दिया और सांसद मा सोनिया गांधी से आशीर्वाद भी लिया और बताया की मैं एक निष्ठा से कार्य करूंगी और जनता के बीच में नेता जी के कार्यपथ पर चल कर उनके नाम को आगे बढ़ाने में कार्य करूंगी। यह बात सुनकर सोनिया जी ने आशीर्वाद भी दिया और कहा की हमारा आशीर्वाद आप के साथ है
समाजावादी सरकार में अब कुछ बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है जिसकी की भाजपा में खलबली मची हुई है और साथ ही बता दे की समाजवादी सायकिल अब रुकेगी नही ये बयान स्वयम सामाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव जी ने कहा है और ये भी कहा है की 2024 में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने की तैयारी शुरू कर दिया है
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने ये बयान जारी करते हुए कहा है की बाबा जी एक बार समय सबका आता है हमारी सरकार बनाने पर आप के ऊपर तथा आपके अन्य मंत्रियों के ऊपर भी ध्यान देने का कार्य सामाजवादी सरकार खूब अच्छे से करेगी
सरकार को ये भी कहा की सरकार अपनी मनमानी बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही है और विपक्षी पार्टी के नेताओ को परेशान करने का जो कार्य ये सरकार कर रही है ना सरकार बनाने पर उन पर कड़ी करवाही करने की आश्वासन दिया
और
ताजा खबरेंさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!
0 件のコメント
この投稿にコメントしよう!
この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。