Dimpal yadav आज दिल्ली पहुंच कर सपथ ग्रहण किया और लिए बड़ा फैसला


フォロー

आज दिल्ली में मैनपुरी उपचुनाव को जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज सपथ ग्रहण किया और डिंपल यादव के साथ मान्यनीय अखिलेश यादव भी साथ दिखे कहा जाता है की सपथ समारोह में अखिलेश यादव भी सामिल होते नजर आए और साथ ही सामाजवादी पार्टी से बहुत से नेता गण भी भाभी डिंपल यादव के साथ दिल्ली पहुंच कर उनका मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है


हालंकि-

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की सपथ ग्रहण के लिए जब मैनपुरी उपचुनाव के प्रत्याशी डिंपल यादव जब लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुई तो उस समय अखिलेश यादव अपने कार्यालय में कुछ नेता लोग के मीटिंग कर रहे थे फिर अचानक किसी कारण बस वो भी डिंपल यादव के साथ दिल्ली जाने के लिए तैयार हो गए।

उन्हे आभास हुआ की भारतीय जनता पार्टी के लोग उनकी रुकावट बन सकते है इस लिए वो भी तैयार हो गए और दिल्ली पहुंच कर सपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और जनता से जुड़े हुए कुछ सवाल भी किए की हम अब शांत नही बैठेंगे और जनता के बीच जाने का कार्य करते रहेंगे और 2024 के चुनाव की नीव को अभी से मजबूत करने की कोशिश करेंगे


और मैनपुरी के जनता को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को चिंता करने की कोई आवश्यक नहीं है अब हम आप सभी के बीच में डिंपल यादव को भेज दिए है आप सभी के परेसानियो का निवारण अब खुद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो की पत्नी डिंपल यादव खुद संभालेंगी और मां, मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य भी करेंगी ।

और बता दें कि

जैसे नेता जी आप सभी के बीच में रहकर अपनी बातों को रख कर और आप सभी की परेशानी को सुनने का कार्य करते थे अब वैसे ही डिंपल यादव आप सभी की परेसानियों को सुनने का कार्य करेंगी

और साथ ही जानता के बीच नेता जी के जैसा वर्चस्व स्थापित करने का कार्य भी करेंगी

और साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी खूब जोरो शोरो में सुरू करने का के भी करेंगी


और

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बैठक बुलाई है जिसमे शिवपाल यादव भी साथ रहेंगे। जिसमे बेरोजगारी और मंहगाई के बारे में भी चर्च की जाएगी और जनता को सभी प्रकार की राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा और जनता से अपील भी की की वो सामाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सही से मतदान सायकिल वाले चुनाव चिन्ह पर कर के समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य भी करें






シェア - Dimpal yadav आज दिल्ली पहुंच कर सपथ ग्रहण किया और लिए बड़ा फैसला

ताजा खबरेंさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!

フォロー

0 件のコメント

この投稿にコメントしよう!

この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。