उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है – हिंदी कविता
वह अहमियत रखता है, बताना भी जरूरी है!
है तो इश्क अगर तोजना भी जरूरी है !!
अब काम लफ़्ज़ी से तुम कब तक चलोगे !
उसकी सी झील में डूबना भी जरूरी है !!
दिल के ज़ज़्बात तुम दिल मे दबा कर मत रखो !
उसे देख कर प्यार से मुस्कुराना भी जरूरी है !!
उसे ये बारहा कहता है कि वो कितना ख़ूबसूरत है!
उसे नग्मे के प्यार के बारे में सुनाना भी जरूरी है !!
किसी भी हाल में तुम अपना हाथ छोड़ना चाहते हो !
किया है इश्क गर कर, करना भी जरूरी है !!
सहर अब रूठना तो इश्क़ में लाज़मी है लेकिन !
कभी महबूब गर रूठे तो मनाना भी जरूरी है !!
😊🌹✍️
Arjit singhさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!
0 件のコメント
この投稿にコメントしよう!
この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。