Youtube vs blogging


Atozcreater2022/10/03 10:05
フォロー

इंट्रोडक्शन एंड डिस्कशन अबाउट यूट्यूब एंड ब्लॉगिंग

YouTube versus blogging

YouTube:- यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वीडियो के माध्यम से लोग अपनी बातों को रखते हैं|

Blogging:- जबकि ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर लोग अपने ख्यालों को अपनी सूचनाओं को अपनी नॉलेज को टेक्स्ट के माध्यम से या इमेज के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं|

अब बात करते हैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग में से कौन बेहतर है:-

यूट्यूब:- कोई भी चीज हो उसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं इसी तरह यूट्यूब पर काम करने के फायदे और नुकसान दोनों है|

फायदों की बात करें तो निम्नलिखित फायदे हैं

1- जिसको फेमस होना है वह यूट्यूब पर चैनल बनाकर काम कर सकता है यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिसमें आप बहुत ही जल्दी फेमस हो सकते हैं|

2- बात रही इनकम की तो यूट्यूब पर रहकर आप अच्छा खासा कमा सकते हैं|

3- यूट्यूब पर इंफॉर्मेशन का संचार बहुत तेजी से किया जा सकता है|

4- अगर आप यूट्यूब पर काम करते हैं तो आप की नॉलेज आपके बोलने का तरीका आपकी कम्युनिकेशन स्किल सब कुछ डिवेलप बहुत आसानी से हो जाती है क्योंकि उसमें आपको वीडियो में काम करना होता है|

अब इसकी कुछ खामियां देख लेते हैं

1- अगर आप एक शर्मीले व्यक्तित्व वाले इंसान हैं और वीडियो बनाने में संकोच करते हैं तो यह माध्यम आपके लिए थोड़ा सा कठिन होगा|

2- यूट्यूब चैनल चलाने के लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ता है इसके लिए लगातार रिसर्च की आवश्यकता पड़ती है लगातार काम करना पड़ता है|

3- किसी कारण से अगर आप बीमार हैं या कोई और परिस्थिति से आप वीडियो नहीं बना पा रहा है तो आप किसी और को अपना काम नहीं दे सकते इस पर आपको ही वीडियो बनानी पड़ेगी अपने चैनल पर डालने के लिए|

ब्लॉगिंग :- ब्लॉगिंग में भी यूट्यूब की तरह कुछ खामियां और बहुत से फायदे भी हैं

ब्लॉगिंग के फायदे

1- इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती इसमें आपका रिसर्च आपकी नॉलेज ही सब कुछ है|

2- शुरुआत आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए एक मोबाइल से आप अच्छी खासी ब्लॉगिंग कर सकते हैं|

3- blogging जो इंसान शर्मीली व्यक्तित्व का है और एक छुपे हुए पहचान रखकर काम करना चाहता है उसके लिए ब्लॉगिंग सर्वश्रेष्ठ है|

4- ब्लॉगिंग करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस फील्ड में भी बहुत स्कोप है|

ब्लॉगिंग की कुछ खामियां

1- ब्लॉगिंग के दौरान पहली कमाई करने में आपको कुछ समय लग सकता है तो जो इंस्टेंट पैसा कमाना चाहते हैं वह ब्लॉगिंग से दूर रहे हैं |

2- ब्लॉगिंग के जरिए आप फेमस होने में यूट्यूब के मुकाबले अधिक समय लगाएंगे|

3- आपको अपनी साइट पर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में अधिक समय लग सकता है अगर आप शुरुआती दौर में हो तो|

यह तो कुछ तथ्य यूट्यूब वर्सेस ब्लॉगिंग पर फैसला अब आपके हाथ में है पढ़िए और कमेंट कीजिए यूट्यूब और ब्लॉगिंग में से कौन सा बेहतर है यह मैं आपके ऊपर छोड़ता हूं धन्यवाद

シェア - Youtube vs blogging

Atozcreaterさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!

フォロー

0 件のコメント

この投稿にコメントしよう!

この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。