फोटो स्टोरी.....
कुदरत की कारीगरी, आम की दिल जैसी आकृति
पालोदा। हैं इंसान कितनी भी बारीकी से कुछ भी आविष्कार कर लें या कुछ भी हूनर दिखा दे। लेकिन कुदरत की कारीगरी के आगे वह शून्य है।
ऐसी ही कारीगरी प्रकृति द्वारा प्रदत्त एक फल में देखने को मिली है। नडियादा बड़ा में स्थित फार्म हाउस पर आम के पेड़ पर लगे एक आम की आकृति मनुष्य के दिल के आकार जैसी देखने को मिली। जो हुबहू इंसानी दिल के रुप में प्रतित होता है बस इसका रंग हरा है।