Breaking News🔥 उत्तर प्रदेश-ब्यूरो
उत्तर प्रदेश:
डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम संचालित करने वाली नई संस्थाओं को सत्र 2022-23 हेतु सहमति पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद,
उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 05 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित
फार्मेसी काउन्सिल आफ इण्डिया (पी0सी0आई0), नई दिल्ली के पत्र द्वारा मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम संचालित करने वाली नई संस्थाओं को सत्र 2022-23 हेतु सहमति पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 05 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनपत्रों की स्क्रीनिंग उपरांत प्रकरण राज्य स्तरीय समिति की बैठक आहूत कर अनापत्ति निर्गत किये जाने पर विचार किया जाएगा।
Daily Newsさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!
0 件のコメント
この投稿にコメントしよう!
この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。