एक गुरु ऐसा भी`


मेरी कलम2022/03/31 03:22
フォロー

एक ऐसा गुरु। ~~~~~~~~~~~ ````````````````````````````````````` बंगाल के इस शिक्षक ने दीवारों को बना डाला ब्लैकबोर्ड और सड़कों को क्लासरूम, जरूरतमंद बच्चों को दे रहे हैं शिक्षा! __________________________________________ कोरोना महामारी के चलते लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने उन छात्रों की पढ़ाई को खासा प्रभावित किया है जो इस दौरान ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप का प्रबंध नहीं कर सकते थे। लेकिन इसी दौरान कुछ शिक्षकों और समाजसेवियों ने ऐसे छात्रों की शिक्षा को लगातार जारी रखने के लिए उद्देश्य से कई उल्लेखनीय प्रयास भी किए हैं। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के रहने वाले 34 वर्षीय शिक्षक दीप नारायण नायक ऐसे ही एक शिक्षक हैं। दीप नारायण ने बीते एक साल में तमाम घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड पेंट करने का काम किया है, इसी के साथ वे इस दौरान जरूरतमंद बच्चों के लिए सड़कों पर ही क्लास का संचालन करते रहे हैं। “सड़क वाले शिक्षक” -------------------------- `````````````````````` दीप नारायण के इन प्रयासों की जमकर सराहना हो रही है। मीडिय

एक गुरु ऐसा भी`

シェア - एक गुरु ऐसा भी`

मेरी कलमさんをフォローして最新の投稿をチェックしよう!

フォロー

0 件のコメント

この投稿にコメントしよう!

この投稿にはまだコメントがありません。
ぜひあなたの声を聞かせてください。